•मेरा प्यार•
मेरा प्यार पहली बार देख के एक दूजे को अनदेखा करना.....!!!!!
मेरा प्यार बातों बातों में सारी बातें कह देना.....!!!!!
मेरा प्यार उन बातों में प्यार का इजहार हो जाना.....!!!!!
मेरा प्यार इजहार में इकरार हो जाना.....!!!!!
मेरा प्यार इनकार में इंतजार करना.....!!!!!
मेरा प्यार इंतजार में इल्जाम आ जाना.....!!!!!
मेरा प्यार इल्जाम की इंतेहा हो जाना.....!!!!!
मेरा प्यार इंतेहा होने पर दूर हो जाना.....!!!!!
मेरा प्यार दूर होने पर पास आने के इम्तेहान देना.....!!!!!
मेरा प्यार.....हाँ ! यही मेरा प्यार.....❤
❤️Loved it
ReplyDelete