हिसाब !
सोचा कि ,
आँसुओं का तकिये की नमी से बढ़कर ,
कुछ तो हिसाब होता होगा !
कोई तो देखता होगा !
आखिर ,
आँसू तो आँसू थे !
जुड़े तो आँसू ही बने !
बहे और उड़ गये ,
किसी को खबर भी न हुई !
😊😊😊😊😊
सवाल अब भी वही है !
हिसाब हुआ या बाकी है ?
😒😒😒😒😒
©ImSaurabh99
Comments
Post a Comment