अधूरा आसमाँ.....
अधूरा आसमाँ.....!!!!!
आज पूर्णिमा को भी आसमान अधूरा सा लगा.....
.
क्यूंकि आसमान में आज एक ही चाँद था.....!!!!!
.
पूरी रात मैं बस दूसरे चाँद को ढूंढ़ता रहा.....
.
ढ़ूंढ़ता रहा.....ढूंढ़ता ही रहा.....!!!!!
.
पता नहीं पास आने को या दूर जाने को.....!!!!!
.
इस तरह सुबह हो गयी !
.
न चाँद दिखा !
न वो पास आया !
न ही वो दूर जा सका !
मानो कहीं आस-पास ही भटक रहा है.....!!!!!
.
वो चाँद !
हाँ वही ! दूसरा चाँद.....!!!!!
😊😊😊😊😊
Comments
Post a Comment