दूरियाँ साथ-साथ.....
हम साथ भी ऐसे थे !
.
जैसे पटरियां रेल की.....!!!!!
.
हम न बिछड़े कभी !
.
हम कभी मिले भी नहीं.....!!!!!
हम साथ ठीक उसी तरह थे !
.
जैसे किनारे हों किसी दरिया के.....!!!!!
.
चले भी साथ-साथ !
रूके भी साथ-साथ !
बहे भी साथ-साथ !
.
हम कभी बिछड़े नहीं !
.
लेकिन कभी मिले भी नहीं !
.
शायद कभी मिलेंगे.....
तब जब दरिया सूख जायेगी !
तब जब दोनों साहिल आपस में खो जायेंगे !
उस वक्त कोई अलग नहीं कर पायेगा !
.
जब कभी दरिया फिर जनम लेगी !
फिर उसके दो किनारे हो जायेंगे !
फिर उनके साथ वही होगा !
वो फिर अपने मिलन का इंतजार करेंगे !
.
मिलेंगे !
लेकिन तब , जब फिर बहुत देर हो चुकी होगी !
जब दोनों बे-जान हो चुके होंगे !
.
फिर भी वो अपने मिलन पर खुश होंगे.....!!!!!
.
.
.
.
.
शायद !
😊😊😊😊😊
Comments
Post a Comment